महाराजगंज, मई 12 -- महराजगंज, हिटी। रिजर्व पुलिस लाइन महराजगंज में आयोजित गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी रहा। पुरुष टीम चैंपियनशिप, ओपन डबल्स व महिला वर्ग के सिंगल्स और टीम मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को पुरुष व महिला वर्ग के विभिन्न मुकाबलों में दमदार खेल देखने को मिला। पुरुष टीम चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल में महराजगंज ने बस्ती को कड़े मुकाबले में हराया। सिंगल में महराजगंज ने (21-17, 21-18) से जीत दर्ज की। डब्ल्स में बस्ती ने वापसी करते हुए (21-23, 15-21) से मैच जीता। रिवर्स सिंगल में महराजगंज ने (21-13, 21-8) से निर्णायक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में सिद्धार्थ...