नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- गलत खानपान और बिगड़ते ओवरऑल लाइफस्टाइल के चलते, मेल हों या फीमेल दोनों की फर्टिलिटी पर ही गहरा असर पड़ा है। पुरुषों की ही बात करें तो बीते दशकों में उनमें लो स्पर्म काउंट की समस्या काफी तेजी से बढ़ी है। मेडिकल टर्म में इसे 'ओलिगोस्पर्मिया' कहा जाता है। जब पुरुषों में स्पर्म यानी शुक्राणु की मात्रा काफी ज्यादा कम हो जाती है, तो पेनेट्रेशन के दौरान स्पर्म ट्रैवल नहीं कर पाते, जिससे पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या बढ़ती है। अब सवाल उठता है कि लाइफस्टाइल की भला वो कौन सी आदतें हैं जो पुरुषों में बढ़ते इस बांझपन के लिए जिम्मेदार हैं। कई बार ज्यादा जानकारी ना होने के चलते पुरुष ऐसी गलतियां करते रहते हैं, जिसका असर काफी भयानक हो सकता है। तो चलिए आज जानते हैं कि कौन सी ऐसी आदतें या कारण हैं जो पुरुषों में लो स्पर्म काउंट...