नई दिल्ली, मार्च 7 -- किसी भी व्यक्ति को आकर्षक बनाने का काम करते हैं उसके गुण और व्यक्तित्व। अब भले ही किसी का रूप-रंग देखकर पल भर के लिए कोई इंप्रेस हो भी जाए तो ये अट्रैक्शन महज कुछ दिनों या कुछ मिनटों का होता है। जैसे ही व्यक्ति का बुरा स्वभाव और कर्कश वाणी सामने आती है, तुरंत सारा अट्रैक्शन और खूबसूरती मिट्टी हो जाते हैं। आचार्य चाणक्य ने भी आज से कई सौ सालों पहले अपनी नीतियों में महिलाओं और पुरुषों, दोनों के ही कुछ ऐसे गुणों का जिक्र किया, जो उन्हें आकर्षक तो बनाते ही हैं साथ ही जीवन में बहुत आगे भी ले कर जाते हैं। आज हम आचार्य द्वारा बताए गए महिलाओं के कुछ ऐसे ही गुणों के बारे में बात करेंगे, जो पुरुषों को दीवाना बना देते हैं। पुरुष ऐसी महिलाओं का संग पाने के लिए बेताब रहते हैं और ऐसे स्वभाव वाली महिलाओं पर अपनी जान छिड़कते हैं। आइ...