मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। जिले में पुरुषों की तुलना में 18 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने मतदान किया। सबसे अधिक लौकहा विधानसभा क्षेत्र में 80.38 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि खजौली में 80.4 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ा के अनुसार हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 83825 पुरुषों ने मतदान में हिस्सा लिया जबकि 98950 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में 80566 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि 94 हजार 40 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खजौली विधानसभा क्षेत्र में 94960 पुरुष मतदाता जबकि 109069 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में 92876 पुरुष जबकि 1112425 महिला मतदाता न...