बेगुसराय, नवम्बर 2 -- साहेबपुरकमाल। साहेबपुरकमाल प्रखंड के जौहरीलाल हाईस्कूल में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में नीतीश को देखने व सुनने को लेकर पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ रही। मंच पर एनडीए के नेताओं जब पहुंचे और सभा की कार्रवाई शुरू हुई तो लोगों की संख्या कम थी। लेकिन ज्यों-ज्यों मुख्यमंत्री के आने का समय नजदीक होता गया। लोग धीरे-धीरे सभा स्थल की तरफ आने लगे। आसपास गांव की महिलाएं पैदल ही मुख्यमंत्री की सभा में जाती दिखीं। महिलाएं मुख्यमंत्री की एक झलक देखना चाहती थी। क्योंकि महिलाओं को पता था कि मुख्यमंत्री ही 10-10 हजार रुपया दिये हैं। अपने अभिवादन व भाषण के दौरान मुख्यमंत्री भी महिलाओं को ज्यादा तरजीह देते नजर आये। इस दौरान युवा भी मुख्यमंत्री को देखने को लेकर उत्साहित नजर आये। युवा हाथ हिलाकर मुख्यमंत...