बोकारो, मई 21 -- चास प्रतिनिधि। चास पुरूलिया रोड़ जेल मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर तीन बजे के करीब भीषण सड़क हादसा घटित हुई। पुरूलिया की ओर से आ रही यात्री बस पारटांड मोड़ के समीप खडी ट्रेलर में टकरा गई। जिससे बडी घटना घटित होने से इंकार नही किया जा सकता था। इस बाबत प्रत्यक्षदशिर्यों की माने तो बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे। घटना के बाद स्थानीय के सहयोग से यात्रियों को निकालते हुए अन्य यात्री वाहन से उन्हें गंतव्य तक भेजे जाने में सहयोग किया गया। स्थानीय ने बताया कि घटना दोपहर ढाई बजे के करीब घटित हुई है। लेकिन स्थानीय पुलिस को पहुंचने में आधे घंटे से अधिक समय लग गई। इधर घटना को लेकर स्थानीय ने यातायात व जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाया। स्थानीय मुकेश कुमार ने बताया कि पुरूलिया रोड़ दिवानगज दादा हाट, आइटीआई मोड से जोधाडीह ...