धनबाद, जून 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बैंक मोड़ क्षेत्र में माइक्रो फाइनांस कंपनी में लूटपाट की साजिश रचने वाले ओम प्रकाश प्रसाद उर्फ गुड्डू ने पांच साल पहले वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान की हत्या की सुपारी ली थी। जमशेदपुर के घाघीडीह से कोर्ट में पेशी के दौरान वह फहीम को मारने की फिराक में जुटा था। इस दौरान 14 मार्च-2020 में बिहार की शेखपुरा पुलिस ने उसे सरायढेला के एक होटल से दबोचा था। शेखपुरा पुलिस के समक्ष गुड्डू ने फहीम की हत्या की सुपारी लेने की बात कबूली थी। पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद हार्डकोर कुख्यात अपराधी ओम प्रकाश प्रसाद उर्फ गुड्डू पिछले कई दिनों से बैंक मोड़ की माइक्रो फाइनांस कंपनी में डकैती की साजिश रच रहा था। जेल गए उसके गिरोह के साथियों ने यह खुलासा किया है। सेनको गोल्ड में हुए आठ करोड़ के जेवर लूट मामले में वह ...