जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- जमशेदपुर। पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जनरल कोच से पुरुलिया जाने के दौरान कोटशीला निवासी तपन कुमार की मोबाइल चोरी हो गई। घटना टाटानगर स्टेशन से पुरुलिया के बीच 30 जुलाई की है। यात्री ने पुरुलिया रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया था, जिसका एफआईआर कार्रवाई के लिए टाटानगर जीआरपी में आया है। यात्री के अनुसार, मुंबई-हावड़ा मेल से टाटानगर आकर वह पुरुलिया के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर सवार हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...