धनबाद, जुलाई 12 -- धनबाद पुरुलिया से भटककर दो सगी बहनें धनबाद पहुंच गईं। एक की उम्र 13 वर्ष जबकि दूसरी आठ साल की है। गुरुवार को रेल पुलिस ने दोनों बहनों को प्लेटफॉर्म संख्या 07 की कालका छोर बरामद किया। पूछताछ में बताया कि हम दोनों घर से भटक कर दोनों धनबाद स्टेशन पर आ गई हैं। रेल पुलिस ने दोनों को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...