कोडरमा, मार्च 8 -- झुमरी तिलैया। पुरी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली नई साप्ताहिक ट्रेन संख्या 18427 / 18428 का ठहराव शनिवार से शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को ओडिशा के केंदुझरगढ़ रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रेलवे बोर्ड द्वारा गोमो, कोडरमा, गया व डीडीयू के रास्ते कई स्टेशनों पर इसका ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 9 मार्च को 18427 पुरी से खुलेगी और कोडरमा के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी। इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।सप्ताह में एक दिन चलेगी नई ट्रेन जानकारी के मुताबिक, पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी। अप में यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को सुबह 4.15 में पुरी से खुलकर उसी दिन रात 19.10 बजे व डाउन में आनंद विहार से प्रत्येक रविवार की ...