रिषिकेष, सितम्बर 30 -- पुरी संजीवनी हॉस्पिटल अपने 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली मनाएगा। हॉस्पिटल में 6 से 11 अक्तूबर तक महिला स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें महिलाओं को निशुल्क ओपीडी और न्यूनतम शुल्क में ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी। मंगलवार को अस्पताल के संस्थापक लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. विनोद कुमार पुरी और लेप्रोस्कॉपी गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. विनोदिता पुरी ने पत्रकार वार्ता की। डॉ. विनोद पुरी ने बताया कि अस्पताल की सिल्वर जुबली पर गरीब और असहाय महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। महिला स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत अस्पताल पर आने वाली निर्धन महिलाओं को निःशुल्क ओपीडी सेवा और न्यूनतम शुल्क में ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. विनोदिता पुरी ने कहा कि महिला रोग विशेषज्ञ के अतिरिक्त जनरल ...