चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चक्रधरपुर। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे दो जोड़ी ट्रेनों में एक से 27 फरवरी तक एक सामान्य चेयर कार और एक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच अस्थायी रूप से लगाने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर-हावड़ा भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12074-12073) में 1 से 28 फरवरी तक एक अतिरिक्त सामान्य चेयरकार कोच अस्थायी रूप से लगाया जाएगा। वहीं पुरी-शालीमार एक्सप्रेस (12882) में 3 से 26 फरवरी तक और शालीमार-पुरी एक्सप्रेस(12881) में 4 से 27 फरवरी तक एक अतिरिक्त एसी थ्री टियर कोच अस्थायी रूप से लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...