शामली, दिसम्बर 24 -- शहर कोतवाली पुलिस द्वारा दुकान में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नकदी बरामद की गई। गत 11 नवंबर को शहर के माजरा रोड निवासी संदीप पुरी पुत्र राजेन्द्र कुमार पुरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शहर भिक्की मोड स्थित पुरी वाटर सप्लायर्स दुकान से चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में एक चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर ने अपना नाम टीनू उर्फ सिद्धार्थ पुत्र संजयपाल निवासी ग्राम सिलवार थाना आदर्श मण्डी बताया है। जिसके पास से 1050 रूपये नकद बरामद किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...