नई दिल्ली, जून 29 -- पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ मामले को लेकर ओडिशा सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। पुरी के जिला कलेक्टर और एसपी का तबादला कर दिया गया है। डीसीपी विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाधी ड्यूटी में लापरवाही के लिए सस्पेंड हुए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रत्येक मृतक श्रद्धालु के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। सीएम ने विकास आयुक्त की देखरेख में विस्तृत प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं और जिला कलेक्टर और SP के तबादले के निर्देश दिए हैं। चंचल राणा को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि पिनाक मिश्रा ने नए एसपी का कार्यभार संभाला है। यह भी पढ़ें- भीड़ और बदइंतजामी...रथयात्रा में कैसे मची भगदड़, चश्मदीदों ने बताया क्या हुआ यह भी पढ़ें- पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगदड़; ...