नई दिल्ली, जून 26 -- भगवान जगन्नाथ रथयात्रा से एक दिन पहले गुरुवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के नबाजौवन दर्शन किए। भक्तों को पंद्रह दिन के अंतराल के बाद भगवान के दर्शन हुए। जगन्नाथ मंदिर में स्नान रस्म के बाद 11 जून से भक्तों के लिए दर्शन बंद कर दिए गए थे। शुक्रवार को होने वाली भव्य रथयात्रा से एक दिन पहले भगवान जगन्नाथ, बालभद्र व देवी सुभद्रा ने श्रद्धालुओं के नबाजौवन दर्शन दिए। जानकारी के अनुसार तीनों प्रतिमाओं को गुरुवार को सूर्योदय से काफी पहले ही मंदिर के सिंह द्वार पर लाया गया। जहां भगवान के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। मंदिर परंपरा के अनुसार ऐसा माना जाता है कि स्नान रस्म के बाद भगवान बीमार पड़ जाते हैं और इसलिए वे किसी के सामने नहीं आते और पृथकवास में चले जाते हैं। उसके बाद वह यात्रा से ...