जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- जमशेदपुर। राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार की दो दिवसीय बैठक 8 एवं 9 नवंबर को ओड़िशा के पुरी में होगी। इसका आयोजन और नेतृत्व ओड़िशा प्रदेश इकाई की ओर से किया जा रहा है। बैठक में सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसमें स्वर्णकार समाज से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाएंगे। इसके अतिरिक्त संगठन की कार्ययोजना का प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार के केंद्रीय महासचिव किशोर कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार (आरकेएसएम) पूरे देश में सोनारों के पारंपरिक रोजगार से जुड़ी बढ़ती समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर ठोस निर्णय लेगा। केंद्र सरकार से सोनार समुदाय को एनेक्सचर वन में शामिल करने की मांग की जाएगी। इसके अला...