बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- पुरी गांव में अर्द्धनिर्मित सड़क बनी मुसीबत पासवान टोला से काली मंदिर तक का काम अधर में लटका, ग्रामीणों में आक्रोश 300 फीट ढलाई के लिए हुई खुदाई, पर मलबा हटाने में ढिलाई चारपहिया वाहनों का आना-जाना बंद, दोपहिया सवार रोज हो रहे गिरकर जख्मी शिकायतों के बाद भी विभाग बेपरवाह, नाराज ग्रामीण बोले : अब बर्दाश्त नहीं होगा गांव की सड़क बन रही दुर्घटना का कारण, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल फोटो : पुरी रोड : जी का जंजाल बना पुरी रोड का उखाड़ा गया मलबा। पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड के पुरी गांव स्थित पासवान टोला से काली मंदिर तक बनने वाली सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। करीब 15 दिन पहले इस सड़क पर ढलाई का काम शुरू हुआ था। लेकिन, गुणवत्ता में कमी को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग से की थी। शि...