लखनऊ, जून 24 -- श्री गोवर्धन मठ, पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के 83वां प्राकट्य महोत्सव सोमवार को डालीगंज स्थित श्रीमनकामेश्वर में विधि विधान से मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर में सैकड़ो दीपों को प्रज्जवलित कर जगमग किया गया। मंदिर की महंत देव्यागिरि जी महाराज ने शंकराचार्य भगवान के सचल विग्रह का अभिषेक कर विधि-विधान से पूजन किया। पुष्पमाला अर्पण कर उनके दीर्घायु होने की मंगलकामना की। पूजन के अंत में मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया। सैकड़ों दीपों की आभा से मंदिर जगमगा उठा। पूजन के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...