सहरसा, मई 12 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। भीषण गर्मी को देख सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के पुरीख चौक पर राहगीरों को शरबत एवं शीतल जल पिलाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह बबलू के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान की आमलोगों ने प्रशंसा की। राहगीरों ने इस भीषण गर्मी में इस तरह के नेक काम के लिये कार्य में लगे लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुये अन्य लोगों को भी जगह जगह पर इस तरह का आयोजन करने कहा ताकि भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सके। बताया जाता है कि हर वर्ष पुरीख चौक पर ग्रामीणों द्वारा इस तरह का आयोजन किया जाता है। आयोजन को सफल बनाने में राजो मुखिया, विजय कुमार, उगन झा, महेन्द्र मुखिया, सीताराम, धीरेंद्र कुमार, अरबिन्द कुमार, शिवम सिंह सहित अन्य ग्रामीण जुटे हुये थे। पंचायत के मुखिया ब्रम्हदेव सिंह ने युवाओं से इस भीषण गर्मी में हर रो...