हापुड़, नवम्बर 6 -- नगर के मोहल्ला पुरा में इन दिनों बिजली का जर्जर खंभा लोगों के लिए खतरा बन गया है। इस वजह से लोग परेशान रहते हैं। कई शिकायतों के बाद भी पावर कारपोरेशन के अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर सके हैं। मोहल्ला पुरा में लगे जर्जर बिजली के खंभे और लटकते तारों से लोगों में डर बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली का खंभा काफी पुराना और झुका हुआ है, जो कभी भी गिर सकता है। बारिश के समय इन तारों में करंट फैलने का भी खतरा बना रहता है। मुकेश तोमर ने बताया कि यह समस्या काफी महीनों से बनी हुई है। कई बार बिजली निगम के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया। खंभा गिरने की स्थिति में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका है। अमित गर्ग ने कहा कि क्षेत्रवासी हर समय खतरे के बीच जी रहे ह...