बागपत, जुलाई 22 -- पुरा महादेव गांव के ऐतिहासिक भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार को आस्था का सैलाब ऐसा उमड़ा कि बालैनी से पुरा महादेव मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। चारों तरफ कांवड़िये ही कांवड़िये दिखाई दे रहे थे। मंदिर कमेटी का दावा है कि मंगलवार की शाम पांच बजे तक छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया। शिवरात्रि हो या फिर महाशिवरात्रि पुरा महादेव गांव के ऐतिहासिक भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में लाखों शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं। श्रावण मास की शिवरात्रि पर तो 15 से 20 लाख कांवड़ियें और श्रद्धालु भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं। मंगलवार की सुबह जैसे ही त्रयोदशी का जल चढ़ना शुरू हुआ, तो पुरा महादेव मंदिर पर कांवड़ियों की भीड़ जुटने लगी। सुबह के समय तो बालैनी बस अड्डे से लेकर पुरा महादेव मंदिर, हिसावदा से लेकर ...