बागपत, जुलाई 22 -- पुरा महादेव मंदिर पर चार दिवसीय श्रावणी मेला शुरू हो गया। सावन के दूसरे सोमवार और मेले के पहले दिन करीब 30 हजार कावंडियों और श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया। पुरा गांव स्थित ऐतिहासिक परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पर साल मे दो बार श्रावणी और फाल्गुनी मेला लगता है जिसमे लाखो शिवभक्तो की भीड़ उमड़ती है। मंदिर पर सोमवार से चार दिवसीय श्रावणी मेला शुरू हो गया सुबह से ही कांवड़ियो और श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर मे उमड़ने लगी। कावंड़ियो ने लाइनो मे लगकर भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर परिवार मे सुख शांति की कामना की। मुख्य पुजारी पण्डित जयभगवान शर्मा ने बताया कि शाम तक 30 हजार से अधिक शिवभक्तों ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया। सोमवार की रात से मंदिर पर भीड़ बढ़ना शुरू हो जाएगी मंगलवार और बुधवार को लाखो कावंड़िये भगवान आशुतोष प...