बागपत, जनवरी 28 -- बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक की। जिसमें मंदिर समिति के पदाधिकारी भी शामिल रहे। बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा इस वर्ष 14, 15 व 16 फरवरी तक पूरा महादेव मंदिर पर विशाल फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाएगा। 15 फरवरी को 5 बजकर 2 मिनट शाम को झंडारोहण किया होगा। कांवड़ियों व शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखेंगे। जो कमियां पूर्व के मेले में रह गई थी, उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए। किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन स्थानों से कांवड़ियां गुजरते हैं, उन स...