बागपत, मई 5 -- बालैनी। पुरा महादेव मंदिर पर बनने वाले कॉरिडोर को लेकर राजकीय निर्माण निगम की टीम ने मंदिर समिति के साथ मीटिंग की। मीटिंग मे निर्माण निगम की टीम ने कॉरिडॉर के नक्शे के माध्यम से समिति के लोगो को पूरी जानकारी दी और उनके सुझाव लिये। ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर का काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर जीर्णोद्धार होना है पर्यटन विभाग द्वारा इसका जिम्मा राजकीय निर्माण निगम को दिया गया है। मंदिर पर करोड़ो रूपये की लागत से कॉरिडॉर का निर्माण होना है जिसके बाद मंदिर की सुंदरता और भव्यता मे चार चांद लग जाएंगे। रविवार की शाम राजकीय निर्माण निगम की टीम परियोजना प्रबंधक संतराम सिंह और आर्किटेक राहुल जादौन के नेतृत्व मे पुरा मंदिर पहुँची और मंदिर समिति के लोगो के साथ मीटिंग की। मीटिंग में निर्माण निगम की टीम ने नक्शे के माध्यम से मंदिर पर होने ...