बागपत, जुलाई 19 -- पुरा महादेव मंदिर पर हरिद्वार से कावंड़ियों का आना शुरू हो गया है।मंदिर पहुँचने वाले कांवड़िये भगवान आशुतोष पर हाजिरी जल चढ़ाकर अपने गंतव्य की और रवाना हो रहे है। ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर 21 से 24 जुलाई तक चार दिवसीय श्रावणी मेले का आयोजन किया जाएगा।जिसको सफल बनाने के लिये प्रशासन और मंदिर कमेटी दिन रात कार्य कराने में लगी हुई है।सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है मेले में दुकान लगाने आये दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है। मंदिर पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है शुक्रवार को सैकड़ो कांवड़िये मंदिर पहुँचे और उन्होंने मंदिर की परिक्रमा कर भगवान आशुतोष पर हाजिरी जल चढ़ाया और अपने गंतव्य की और रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...