बागपत, अगस्त 2 -- पुरा महादेव मंदिर पर कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय शिवपुराण कथा शुरू हुई। पहले दिन कथा वाचक ने कहा कि भगवान शिव किसी मे भेदभाव नही करते।कथा मे सैकड़ो महिलाए और क्षेत्र के ग्रामीण शामिल रहे। पुरा महादेव गांव स्थित ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर 1 से 7 अगस्त तक चलने वाली सात दिवसीय शिवपुराण कथा की शुरुआत हुई।पहले दिन पुरा महादेव मंदिर से कलश यात्रा की शुरुआत हुई जो गांव में घूमकर वापस मंदिर पर आकर समाप्त हुई।इसके बाद कथा वाचक पंडित रविशंकर पाराशर ने कहा कि सभी रोगो की औषिधि भगवान की कथा है भगवान शिव किसी में भेदभाव नही करते।चारो वर्णों में से कोई भी उनकी शरण में आये तो उसे अपने गले लगा लेते है अग्रज से लेकर अन्त्यज तक सबका उदय करते है।इसलिये सबको भगवान शिव की शरण में जाना चाहिये शिव पुराण कथा सबका कल्याण करती है।इस दौरान अरुण...