बागपत, सितम्बर 7 -- पुरा महादेव मंदिर पर पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ो रूपये की लागत से बनने वाले कॉरिडॉर का शिलान्यास शनिवार को भूमि पूजन के साथ हुआ। भूमि पूजन में सांसद और विधायक सहित मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर पर्यटन विभाग द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर कॉरिडोर का निर्माण कार्य कराया जाना है। शनिवार को कॉरिडोर के निर्माण कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया। इस दौरान बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान और विधायक योगेश धामा मुख्य यजमान रहे। भूमि पूजन के बाद सांसद और विधायक ने मंदिर के पिछले हिस्से में नारियल तोड़कर जमीन में बने गड्ढे में ईंटे रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान पंडित जयभगवान शर्मा, कमेटी अध्यक्ष सुनील रोहटा, अरुण शर्...