मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- पुरा महादेव जाने वाले प्राचीन कावड़ मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर संघर्ष समिति के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मिले। शिकायती पत्र के बाद मार्ग का चौड़ीकरण जल्द कराए जाने का आश्वासन मिला है। पुरा महादेव कावड़ संघर्ष समिति में भूपखेड़ी राज दरबार आश्रम के महंत गोरवानंद मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर पिछले कई वर्षों से प्रयासरत है। मंगलवार को महंत गौरव आनंद, सतवाई के पूर्व विधायक जितेंद्र पाल, हंस सोम, नीरज आदि के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र दिया, जिसमें उन्होंने बताया की कावड़ यात्रा के दौरान पुरा महादेव जाने वाले कावड़िया नावला कोठी से होते हुए रजवाहे की पटरी से पुरा महादेव जाते हैं। यह मार्ग छोटा होने के कारण कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार अध...