प्रयागराज, नवम्बर 13 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में 15 और 16 नवंबर को वैश्विक पुराछात्र सम्मेलन होगा। इसमें दुनियाभर से लगभग 250 पुरा छात्र शामिल होंगे। इस दौरान वर्तमान विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच संवाद के साथ पुरा छात्र यादों की गलियों में भी घूमते नजर आएंगे। 15 नवंबर को सुबह दस बजे सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि 1987 बैच (सिविल इंजीनियरिंग) के छात्र और वर्तमान में नर्मदा जलविद्युत विकास निगम लिमिटेड भोपाल के प्रबंध निदेशक राजीव जैन करेंगे। विशिष्ट अतिथि 1992 बैच (सिविल इंजीनियरिंग) के छात्र और कोल इंडिया लिमिटेड कोलकाता के मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी होंगे। पहले दिन पिछले साल सेवानिवृत्त हुए संकाय सदस्यों प्रो. अनिल कुमार सचान, प्रो. हरि शरण गोयल, प्रो. ज्योत्सना सिन्हा और प्रो. मन...