वाराणसी, सितम्बर 22 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व छात्रों का वार्षिक सम्मेलन रविवार को हुआ। इसमें विभिन्न पेशों और शैक्षणिक पृष्ठभूमियों के पुरा छात्रों ने भाग लिया। सम्मेलन में सौ से अधिक प्रतिनिधि ऑफलाइन और तीन सौ से अधिक ऑनलाइन जुड़े। 1960 से 2024 तक के बैच के पूर्व छात्रों की उपस्थिति ने एक समृद्ध अंतर-पीढ़ीगत संवाद स्थापित किया। सम्मेलन में 'महामना की दूरदर्शिता और उसका हमसब के जीवन पर प्रभाव विषयक चर्चा में पुराछात्रों ने विचार रखे। ये पुराछात्र वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवा, प्रांतीय सिविल सेवा, शिक्षा जगत, व्यवसाय, भारतीय सेना, कर विभाग, शिक्षण, अनुसंधान और राजनयिक सेवाओं में सक्रिय योगदान कर रहे हैं। सम्मेलन 1964 से शिक्षक रहे दिवंगत प्रो. आर. सुब्रमण्यम की स्मृति को समर्पित था। सत्र में सा...