प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद संग्रहालय व एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज की ओर से सोमवार को संग्रहालय के सभागार में पुरालिपि एवं पुराभिलेखों को पढ़ने की पांच दिवसीय कार्यशाला का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. उषा टंडन, न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी व संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह कार्यशाला पुरालिपियों को लिखने व समझने के लिए उपयोगी अवसर है। कुलपति ने विधि को केंद्र में रखकर किस प्रकार उपलब्ध साक्ष्यों के अध्ययन में पुरालिपि व पुराभिलेखशास्त्र सहायक है, इसका भी महत्व बताया। अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति चतुर्वेदी ने कहा कि लिपियों का विद्यमान होना, इस बात का द्योतक है कि प्राचीन मानव के मन में अपनी संस्कृति व सभ...