नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Indian Currency: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान बंद किए गए Rs.500 और Rs.1,000 के पुराने नोटों के एक्सचेंज के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। हालांकि, यह दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है।क्या है डिटेल पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल दावे को फर्जी करार दिया है। टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ''यह दावा फेक है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने पुराने Rs.500 और Rs.1,000 नोटों को बदलने के लिए कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है। नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी ऐसे संदेश को साझा करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से सत्यापन करें।' सोशल मीडिया पर प्रसारित एक न्यूज आर्टिकल में दावा किया ...