नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- ऐपल की ओर से बीते दिनों iPhone 17 सीरीज लॉन्च की गई है और इसके बाद पुराने iPhone मॉडल्स को बड़ा प्राइस कट मिला है। चुनिंदा पुराने iPhone मॉडल्स की कीमत पर सीधे 10 हजार रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा अन्य चुनिंदा डिवाइसेज और भी सस्ते मिल रहे हैं। हालांकि, अभी आपको कोई भी पुराना आईफोन नहीं खरीदना चाहिए। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं। हर साल लेटेस्ट iPhone मॉडल्स लॉन्च होने के बाद पुराने लाइनअप की कीमत कम कर दी जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता है, जिससे पुराना स्टॉक खत्म किया जा सके और कंपनी लेटेस्ट मॉडल्स पर फोकस कर सके। ऐपल अपनी आधिकारिक वेबसाइट से पुराने iPhone मॉडल्स को डिस्कॉन्टिन्यू कर देता है, हालांकि अन्य स्टोर्स पर उन्हें सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें- फनी! Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, iPhone 17...