उरई, नवम्बर 30 -- पुराने रेलवे स्टेशन रोड पांच दिन पहले सब्जी मंडी स्थानान्तरित होने के बावजूद सब्जी विक्रेताओं ने शनिवार को फिर उसी जगह मनीगँज में दुकाने लगा ली। जिस पुलिस उन्हे हटाने गई तो जमकर ववाल हुआ। इस दौरान पुलिस ने सब्ज़ी विक्रेताओं से धक्का मुक्की की तो विक्रेता आक्रोशित हो गए और बैठ गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर लाठी चलाने और सब्जी फेंकने का भी आरोप लगाया है। हालांकि मौके पर पहुंची एसडीएम और सीओ ने उनको समझा बुझाकर शांत कर दिया पर सब्जी विक्रेता उसी जगह पर अपनी दुकान लगाने को अड़े हुए हैं। गौरतलब हो कि कालपी तहसील क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे के सब्ज़ी किसानों से सब्जी लेकर आधा सैकड़ा दुकानदार वर्षो से सुबह 5 बजे से दोपहर तक मनीगँज में सड़क पर सब्जी का बाजार लगाते चले आ रहे थे जहां सब्जी किसानो के साथ कुछ बिक्रेता भी अपनी दुकान...