जमशेदपुर, मई 30 -- मुखी समाज ने विधायक सरयू राय को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की पूर्व की व्यवस्था को फिर से लागू किया जाए। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहले स्थानीय मुखिया या पदाधिकारी की अनुशंसा पर जाति प्रमाण पत्र जारी होता था। अब खतियान की अनिवार्यता ने समाज के भूमिहीन लोगों के लिए यह प्रक्रिया लगभग असंभव बना दिया है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे अध्यक्ष मनोज मुखी, सुरेश मुखी, राजू मुखी, नितिन मुखी, संदीप मुखी, देव मुखी, संजय कंसारी, पोरेस मुखी और अनिकेत मुखी ने कहा कि मुखी समाज झारखंड का मूलवासी है और पीढ़ियों से यहां रह रहा है। बावजूद इसके खतियान की मांग ने उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...