धनबाद, अगस्त 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता यूजी सेमेस्टर छह के 14 माइनर विषयों की परीक्षा में शुक्रवार को आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने के मामले में बीबीएमकेयू धनबाद प्रशासन गंभीर है। विश्वविद्यालय ने इससे संबंधित विभागाध्यक्षों को बुलाकर बैठक की है। बैठक में परीक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। यह चर्चा की गई है कि आखिरकार परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने में चूक कैसे हुई। पुराने सिलेबस (सत्र 2022-26) से प्रश्नपत्र तैयार कैसे हो गया, यहां तक कि मॉडरेशन में भी यह पकड़ में क्यों नहीं आया। अब प्रश्नपत्र सेंटर व मॉडरेशन करनेवाले की लापरवाही के कारण यूजी सेमेस्टर छह के माइनर के 14 विषयों की पुनर्परीक्षा लेनी होगी। संभावना है कि कुलपति इस मामले को लेकर अगले एक-दो दिन में बैठक भी करें। बताते चलें कि 31 जुलाई व 2 अगस्त को भी भूगोल मेजर पेपर...