मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुराने सिक्कों की एड देखकर एक युवक ठगी का शिकार हो गया। ठगी करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित युवक को उसके पुराने सिक्कों की कीमत 95 लाख रुपये बताई तो युवक को लालच आ गया। इसी लालच में वह ठग की बताई गई बातों को मानता रहा, जब उससे 15 हजार रुपये ठग लिए तो उसे ठगी का एहसास हो गया। कुंदरकी थाना क्षेत्र के काजीपुर रहने वाले एक युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपने फोन पे फेसबुक पर एक वीडियो देखा था जिसमें पुराने सिक्कों के बदले लाखों रुपये देने की बात कही जा रही थी। युवक के पास काफी से समय से पुराने सिक्के और एक रुपये के नोट थे। फेसबुक पर चल रहे व्हाट्सएप नंबर पर जब युवक ने संपर्क किया आरोपी ने उसको सिक्कों के फोटो भेजने को कहा। पीड़ित निसार ने सिक्कों के फोटो उक्त व्यक्ति...