देवरिया, दिसम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। छोटे से बड़े सभी दुकानदार पुराने सिक्के को लेने में आनाकानी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत पचास और एक रूपए के पुराने सिक्के को लेकर हो रही है। दुकानदार भूलकर भी इन सिक्कों को हाथ नहीं लगाना चाहते जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का यह स्पष्ट निर्देश है कि नए और पुराने सभी प्रकार के सिक्के पूरी तरह से वैध हैं। बीते काफी दिनों से 50 पैसे और एक रूपए के छोटे सिक्के को लेकर ग्राहक परेशान हैं। सब्जी दुकान हो या मेडिकल कोई भी इन सिक्कों को लेना नहीं चाहता है। ग्राहक द्वारा इन सिक्के को देने पर दुकानदार कहते हैं कि अब ये सिक्के प्रचलन में नहीं हैं। यहीं हाल पांच, दस और बीस रूपए के पुराने सिक्कों के साथ भी है। इसे भी दुकानदार लेने से परहेज कर रहे हैं। जानकारी के अभाव में बहुत लोगों ने तो यहां तक मान लिया है...