दुमका, फरवरी 17 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के बास्कीडीह पंचायत के आस्ताजोड़ा गांव कोरबोना पहाड़िया टोला के एक पहाड़िया युवक राजेश पुजहर पुराने सिक्के के बदले करोड़पति बनने के लालच में साइबर ठग का शिकार हो गया। पहाड़िया युवक से दो किस्त में लगभग 11 हजार रपए का साइबर ठग ने चुना लगा दिया। पीड़ित युवक राजेश ने बताया कि फेसबुक चलाते समय पुराने दो रुपये के सिक्के में भारत का नक्सा व पांच रुपये के नोट पर ट्रैक्टर किसान छाप के बदले छह लाख सत्तर हजार रुपये होम डिलीवरी की बातें लिखी थी। नीचे मोबाइल नंबर पर संपर्क करें लिखा था। युवक ने उस नंबर पर कॉल कर सिक्के व नोट की जानकारी दी। जिसके बाद युवक से 1150 रुपये पंजीकरण के नाम पर ओल्ड क्वाइन शॉप मुम्बई के खाते में रुपये जमा करने की बात किया गया। विश्वास के तौर पर ऑफिस वालों ने आधार कार्ड, पेन ...