रामगढ़, दिसम्बर 28 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कोर्ट के पास 7 दिसंबर 2025 की तड़के करीब 2:15 बजे हुई सड़क दुर्घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में वादी ओंकार कुमार के लिखित आवेदन पर रामगढ़ थाना कांड संख्या 342/2025 दर्ज किया गया है। दिए आवेदन के अनुसार बिहार शरीफ से रजरप्पा मंदिर जाने के दौरान कार संख्या बीआर 21पी-0315 को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ट्रक संख्या जेएच 02बीए-1333 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ओवरटेक करते हुए सामने से जोरदार टक्कर मार दी। बताया गया कि ट्रेलर चालक गलत दिशा में तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। जिससे यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चालक अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, किस्लम कुमार तथा समीर कुमार सिंह ...