प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के पुराने इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान जनता की समस्याओं को लेकर इलाहाबाद जन कल्याण समिति ने नाराजगी जताते हुए सोमवार को एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। समिति के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने विद्युत विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिजली आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में परशुराम चौहान, मोहम्मद मुस्तकीम, एडवोकेट आसिफ फारुकी, एडवोकेट जफर अली, मोहम्मद हन्जला, विकास चौरसिया एडवोकेट सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...