बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। शहर कोतवाली पुलिस ने गांव सदूपुरा निवासी ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो साल पुराने वीडियो के आधार पर कारोबारी आबिद और तालिब को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच कर रही है। शुक्रवार को सदूपुरा गांव के काफी ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर गांव को जोड़ने वाला ऐतिहासिक रास्ता पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए दो साल पुराना एक वीडियो भी अधिकारियों को दिया है। जिसमें कारोबारी गाली-गलौच करते हुए गोली मारने की धमकी दे रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों कारोबारी भाईयों आबिद और तालिब को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों का कहना है कि दोनों भाइयों के खिलाफ जांच की जा रही है। हांलाकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वर्जन... ग्रामीणों की शिकायत पर पुलि...