समस्तीपुर, मई 23 -- दलसिंहसराय। मधैपुर चौक स्थित मंदिर के पास बुधवार रात श्रीराम सिंह की हुई हत्या में पुलिस ने आरोपी ग्रामीण चिकित्सक मनीष राय को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी घटना के कुछ देर ही कर ली थी। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में गुरुवार को एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि दलसिंहसराय थाने के मधैपुर, वार्ड 13 निवासी स्व. सुरेश सिंह उर्फ सुरबल सिंह के पुत्र श्रीराम सिंह के साथ नशापान कर रहे उसके साथी मनीष ने ही पुराने विवाद को लेकर तरछेबिया(हसुली) से श्रीराम को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि हमला के दौरान बीच बचाव करने के क्रम में एक अन्य युवक भी जख्मी हुआ था। मामले की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मो.इरशाद आलम, अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, विशाल सिंह, सुबोध कुमार सिंह, राजेश कुमा...