कानपुर, मई 2 -- चकेरी। पुराने विवाद में आरोपितों ने युवक को लाठियों से पीटने के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। जगईपुरवा आनन्द नगर निवासी बीना साहू के अनुसार, उनका नाती प्रखर साहू उनके साथ रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है। 29 अप्रैल को प्रखर का दोस्त अथर्व साहू घर आया और पुराने विवाद में अविरल राणा नाम के युवक से बातचीत करने की बात कहकर शिवकटरा स्थित दुर्गा सोसाइटी ले गया। अविरल के साथ उसके साथी प्रिंस ठाकुर, मुबारक उर्फ गुज्जर, आयुष तिवारी, अनस शूटर समेत दस लोग मौजूद थे। आरोपित उनका नाती आरोपितों से बात ही कर रहा था कि तभी कुछ युवक उठे और नाती को लाठियों से पीटने लगे। इसके बाद आरोपितों ने प्रखर से मार-पीटकर उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। प्रखर को कांशीराम अस्पताल में...