बिजनौर, सितम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव हीमपुर बुजुर्ग में एक युवक पर जानलेवा हमला करने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवक को लहूलुहान हालत में सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हीमपुर बुजुर्ग निवासी अंकुर पुत्र वीर सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई प्रिंस शुक्रवार को खाना खाकर अपने कारखाने में काम करने के लिए जा रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे प्रकाश, प्रशांत, कोमल, गौतम, नितिन और गौरव उर्फ तमंचा ने उसे घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने प्रिंस के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों में से एक ने तमंचे की बट से प्रिंस के सिर पर वार किया...