कानपुर, जून 12 -- चकेरी। गांधीग्राम में एक युवक ने आरोप लगाया है कि पुराने विवाद में आरोपितों ने उन्हें टहलने के दौरान बीच रास्ते में रोका और मारपीट की। साथ ही कार चढ़ाकर मारने का प्रयास भी किया। चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांधीग्राम के विनोबा नगर निवासी प्रियांशु के अनुसार, बुधवार की सुबह वह घर से मार्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी आरोपित अंकित यादव अपने चाचा राजू समेत दो अज्ञात साथियों के साथ कार से आया और उन्हें बीच रास्ते में रोका। फिर पुराने विवाद को लेकर आरोपितों ने उन्हें पीटा। आरोपितों ने उन पर कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया, जिसमें वे बाल बाल बच गये। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित उन्हें फोन कर धमकाते भी हैं। घटना के बाद उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवा...