अररिया, अक्टूबर 13 -- पलासी, (ए.सं.) प्रखंड क्षेत्र के फरसाडांगी गांव निवासी बीबी रजीना ने पूर्व झगड़े को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में पड़ोस के ही आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। दर्ज केस में बीबी करीना, मो. मोनाजिर, बीबी अरुणा, बीबी मंगली, बीबी सलजुनिया व बीबी खुशबू को आरोपी बनाया है। घटना बीते नौ अक्टूबर की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती होना बताया है। दर्ज मामले में वादिनी ने उल्लेख किया है कि घटना तिथि की सुबह वे अपने दरवाजे पर काम कर रही थी कि इसी क्रम में पूर्व झगड़े को लेकर उक्त लोग अपशब्द का प्रयोग करने लगा। मना करने पर बुरी तरह मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने सहित छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया। बचाने ...