अररिया, नवम्बर 26 -- पलासी, एक संवाददाता पलासी थाना क्षेत्र के रामनगर कटहलबाड़ी गांव में बीते सोमवार को पूर्व से चल रहे झगड़े को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक - दूसरे पक्षों के विरुद्ध अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्रथम पक्ष की ओर से वादिनी बनी बीबी जाहिदा ने पलासी थाना कांड संख्या 465 /25 के तहत पूर्व झगड़े को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें मु पप्पू, मु इश्तियाक, मु राजा, मु अय्याज, बीबी सायरा आदि को आरोपित किया गया है। दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि झगड़े को लेकर इल लोगों ने उनके दरवाजे पर आकर अपशब्द का प्रयोग करने लगे, मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान धारदार हथियार ...