अमरोहा, मार्च 8 -- पुराने विवाद के चलते महिला व उसके देवर को पीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के खाइखेड़ा खादर गांव निवासी गुलिस्ता का गांव के ही शानू के परिवार से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि गुरुवार की शाम शानू व उसके परिवार के लोगों ने गुलिस्ता के साथ गाली गलौज कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपी महिला के साथ मारपीट करने लगे। बचाने आए उसके देवर को भी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने इस मामले में शानू, भूरे, अब्दुल खालिद व शाह तैयब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...