कन्नौज, नवम्बर 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के भावलपुर पाह गांव में पुराने विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने महिलाओं से मारपीट कर दी। पीडि़त ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर की कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव भावलपुर पाह निवासी ईश्वर दयाल पुत्र रामेश्वर दयाल ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 12 नवंबर की सुबह समय लगभग 6 बजे प्रार्थी अपने घर पर नहीं था। उसी समय पुराने वाद विवाद को लेकर मेरे गांव के ही विजय सिंह, जितेंद्र सिंह पुत्रगण रामकिशोर, रामकिशोर पुत्र स्वर्गीय गोकुल व उनका दामाद कुलदीप पुत्र अज्ञात दरवाजे आकर गालीगलौज देने लगे। तभी मेरी पुत्री रागिनी ने गाली देने से मना किया तो उक्त लोग लाठी डंडों से मारा। चीख-पुकार सुन...